बता दें, कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने कहा कि आज मैंने और मेरी पत्नी ने वैक्सीन की दूसरी डोज़ ली। पहली डोज 2 मार्च को ली थी तब से लेकर अब तक हम दोनों को कोई दिक़्क़त नहीं हुई। मैंने पहले भी यह बात कही थी कि दोनों वैक्सीन एकदम ठीक है।
Around seven more COVID vaccine candidates are in clinical trials. Some of them are in the advanced phase of the trials. Around two dozen vaccines are in pre-clinical trials: Union Health Minister Harsh Vardhan pic.twitter.com/dL0dTfD10z
— ANI (@ANI) March 30, 2021
वहीं, वैक्सीन पर अफवाहों को लेकर उन्होंने कहा कि साइंटिस्ट की बात सुनिए, सोशल मीडिया पर चल रही बातों पर गौर ना करें। सही इन्फॉर्मेशन पर यकीन करें। उन्होंने बताया कि दूसरी डोज लेने के 2 हफ्ते बाद बॉडी में एन्टीबॉडी बननी शुरू हो जाती है। डोज़ लेने के बाद लापरवाही नहीं करनी है। दो ग़ज़ की दूरी और मास्क लगाना जरूरी है।
कोरोना को हरा देंगे
वैक्सीन लगवाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने (Harsh Vardhan) कहा कि देश को लोगों को यह बताना चाहता हूं कि अब तक देश मे 6 करोड़ 11 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। 134 फीसदी मोर्टेलिटी रेट है भारत मे जो सबसे कम है। देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के मुताबिक जारी गाइडलाइंस को अपनाएं।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री (Harsh Vardhan) ने कहा कि अगर देश की जनता वैक्सीन आंदोलन को अपना समर्थन देंगे तो हम कोरोना को हरा देंगे। इस दौरन उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट होना चाहिए और जरूरत के मुताबिक लोगो को क्वारंटाइन करना चाहिए।