डेस्क। आज हम हग को लेकर बात करे तो आपको ये बता दें किएक प्यार भरी जादू की झप्पी न सिर्फ आपके रिश्तों के गर्माहट में वृद्धि करती है बल्कि स्वास्थ्य से जुड़े भी इसके अनेक लाभ हैं। इसी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सिर्फ गले मिलने के क्या लाभ हो सकते हैं और सेहत के लिए ये कैसे फायदेमंद हो सकता है-
ये भी पढ़ें :–लम्बे समय तक एक स्थान पर बैठ कर करते हैं काम, तो जानें क्या होगा नुकसान
1– नवजात बच्चे अपनी मां के बिना या किसी शारीरिक स्पर्श और प्यार के बिना नहीं रह पाते। गले लगाने से हम छोटे बच्चों को आराम और सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं और अपने लव पार्टनर को गले लगा कर या किस करके उसको भी यही प्रेम जताते हैं।
2- गले लगने से न केवल तनाव दूर होता है बल्कि संक्रमण का रिस्क भी कम होता है। यानि जब भी आपको लगे कि आप तनाव मह्सुश कर रहे हैं तो तुरंत ही अपने पार्टनर के गले और इस परेशानी को दूर कर लें।
3- तनाव के कारण प्रतिरोधी क्षमता कम होती है लेकिन गले लगने के दौरान यह घटता है जिससे प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है और संक्रमण का रिस्क घटता है। एक बार की झप्पी आपको कई परेशानी से दूर रख सकती है।