Hardik Patel

हार्दिक पटेल आज होंगे BJP में शामिल, छोटा सिपाही बनकर करेंगे काम

292 0

अहमदाबाद: कांग्रेस (Congress) पार्टी छोड़ भाजपा (BJP) में जाने का ऐलान करने वाले हार्दिक पटेल (Hardik Patel) आज यानी कि गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा।

बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही हार्दिक (Hardik Patel) ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। पत्र में उन्होंने पार्टी की राज्य इकाई के साथ-साथ शीर्ष नेतृत्व के रवैये पर भी सवाल उठाया था।

उन्होंने मौजूदा कांग्रेस नेतृृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा था, ‘जब 75 साल के कपिल सिब्बल साहब ने कांग्रेस छोड़ी, 50 साल के सुनील जाखड़ ने पार्टी छोड़ी, तब तो चिंता होनी चाहिए कि क्या गलती है आपकी. इन नेताओं ने पार्टी को लंबा वक्त दिया है।’ हार्दिक पटेल ने कहा था कि राहुल गांधी के आस-पास के ही 2, 4 लोग कहते हैं, जाने दो जो जा रहे हैं, कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मेरा यह मानना है कि जब कोई पार्टी छोड़कर जाता है, तो फायदे से ज्यादा नुकसान होता है।

भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर ने गर्लफ्रेंड से रचाई शादी

आखिर क्यों मजबूत और जमीन से जुडे़ नेताओं को राहुल गांधी और कांग्रेस जाने दे रही है। भाजपा की ओर इशारा करते हुए पाटीदार नेता ने कहा, ‘आज जो सत्ता में बैठे हैं, इतने राज्यों में इनकी सरकार है, फिर भी वे लोग चाहते हैं कि अच्छे और सच्चे लोग उनकी पार्टी में आएं।’

उत्तर प्रदेश 15 करोड़ को पूरी तरह से टीकाकरण करने वाला पहला राज्य बना

Related Post

महाराष्ट्र: शिवसेना ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, इन मुद्दों का जिक्र

Posted by - October 12, 2019 0
महाराष्ट्र ।शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को देखते हुए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। मेनिफेस्टो लॉन्च करने…
cm yogi

दुनिया के लिए संकट का साथी है आज का नया भारत: सीएम योगी

Posted by - June 20, 2023 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष के सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में मंगलवार…