harak singh rawat

हरक सिंह रावत ने सीएम धामी को दिया आशीर्वाद

328 0

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Harak singh Rawat) की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Rawat) से मुलाकात के बाद उनकी नाराजगी दूर हो गई है। हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री को छोटे भाई के तौर पर आशीर्वाद देते हुए कहा कि पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की उत्तराखंड में सरकार बनेगी। कहा कि अपने लंबे राजनीतिक जीवन में ऐसा नेक मुख्यमंत्री नहीं देखा जो सबकी सुनते हैं।

मंत्री हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री धामी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा मुख्यमंत्री अपने 25 वर्षों से अधिक की राजनीतिक सफर में नहीं देखा। एक राज्य के मुखिया का नेकदिल होने के साथ हर वर्ग के विकास और मानवता की साथ सोच रखना राज्य के लिए सुखद संदेश है।

हरक ने बताया कि मेरी नाराजगी विकास को लेकर थी, उसे दूर कर लिया गया है। सरकार कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को प्राथमिकता से बनाएगी। उन्होंने कहा कि मंत्री डा. धन सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी साथ थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी और वे स्वयं सैनिक के बेटे हैं। वो हमारे छोटे भाई हैं। आज से नहीं बहुत सालों से मेरा उनसे संबंध है। मैं उनकी शादी में गया था। चुनाव कोई भी लड़े, लेकिन जनता से किए गए वायदों को पूरा करना हमारा दायित्व बनता है।

नए साल में बदल जाएगी यूपी पुलिस की तस्वीर

उन्होंने कहा कि मेरे हर संकट के समय में अमित शाह ने साथ दिया है। उनका मेरे पर एहसान है। मुख्यमंत्री धामी, दया करुणा के साथ काम कर रहें हैं। उनका काम बोल रहा है। हर वर्ग उनके कामों से प्रसन्न है। मैं चाहता हूं भाजपा पूरी बहुमत के साथ सरकार बनाए, ऐसी मेरी कामना।

मंत्री हरक सिंह रावत 24 दिसम्बर को मंत्रिमंडल की बैठक को बीच में छोड़कर निकल गए थे। इस दौरान उनके त्यागपत्र को लेकर सोशल मीडिया में तेजी से खबर वायरल हुई, लेकिन सरकार और संगठन की ओर से किए प्रयास भाजपा के राहत भरा रहा है। अब हरक सिंह रावत सरकार के समर्थन और भाजपा को फिर से सरकार बनने की बात कही गई है।

Related Post

CM Bhajan Lal

उदयपुर में आयोजित होगा 76वां गणतंत्र दिवस समारोह, सफल आयोजन के लिए सीएम ने दिए निर्देश

Posted by - January 7, 2025 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) ने राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक…
CM Dhami in Jammu and Kashmir

जम्मू कश्मीर में गरजे धामी, बोले- कांग्रेस राज में आंख दिखाने वाला पाकिस्तान मोदी राज में खामोश

Posted by - September 19, 2024 0
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बसोहली विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर में…