दिल्ली-नोएडा: अधिकारियों ने बताया है कि रविवार को दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (Delhi-Noida direct) (DND) फ्लाईवे के पास एक हथगोला मिला, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। रिपोर्ट किया गया विस्फोटक शनिवार दोपहर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) क्षेत्र में महत्वपूर्ण मोटरवे के पास यमुना में नहा रहे कुछ युवकों को मिला। पुलिस को एक बोरे की सूचना मिली जिसके अंदर हथगोला पड़ा था।
सूचना मिलने पर एनएसजी कमांडो के साथ मयूर विहार थाने से एक टीम रवाना की गई। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए टीमों ने मौके पर पहुंचते ही यमुना खादर क्षेत्र में पूरे मौके की घेराबंदी कर दी।
आज का देखें राशिफल, जानिए कैसा बीतेगा आपका का दिन
एक जानकार अधिकारी ने समाचार एजेंसी के हवाले से कहा, “हमें नहीं पता कि यह कहां से आया था। आसपास के इलाकों में कबाड़ डीलरों की कुछ दुकानें हैं। हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं।”