Site icon News Ganj

दो साल बाद फिर से शुरू हज यात्रा, 377 यात्रियों को लेकर पहली बस हुई रवाना

Haj

Haj

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 377 हज (Haj) यात्रियों को लखनऊ के हज हॉउस (Haj House) से लेकर अमौसी एयरपोर्ट के लिए पहली बस रवाना हुई। आगे विमान यात्रा कर सभी हज यात्री सऊदी अरब जाएंगे। अल्पसंख्यक राज्य मंत्री दानिश आजाद (Danish Azad) और राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने हज यात्रियों से भरी बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मोहसिन रजा ने कहा कि हज यात्रा करने जा रहे, सभी हज (Haj) यात्रियों को उत्तर प्रदेश सरकार हर संभव सुविधा प्रदान कर रही है। सऊदी अरब के पहली फ्लाइट के लिए आज लखनऊ से हज यात्रियों की पहली रवानगी हुई है।

सत्येंद्र जैन के अलावा कई लोगों के ठिकानों पर ED ने मारी छापेमारी

उन्होंने कहा कि 4901 यात्री हज करने जाएंगे, इसके लिए 15 जून तक लगातार रवानगी होती रहेगी। उत्तर प्रदेश से हज (Haj) यात्रा के लिए जा रहे यात्रियों की तय संख्या है और उनके स्वास्थ्य प्रशिक्षण इत्यादि सब कुछ कराया गया है। सऊदी अरब में पहुंचने के बाद सेवादार उनके साथ रहेंगे। उत्तर प्रदेश की किसी भी हज यात्री को असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

स्वामी अवधेशानंद गिरि ने सीएम योगी से की भेंट, अनुपम खेर ने भी की मुलाकात

Exit mobile version