Site icon News Ganj

हेलीकॉप्टर हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन

group captain varun singh

group captain varun singh

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्‍नूर में हेलिकॉप्‍टर हादसे (Helicopter crash in coonoor) में एकमात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्‍टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) का आज निधन हो गया है। वह 8 दिन तक वह जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई लड़ते रहे।

8 दिसंबर को जब तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्‍नुर (Coonoor) में Mi-17 V5 हेलिकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ था, तो उस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) उनकी पत्‍नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। केवल वरुण सिंह ही इस हादसे में जिंदा बच सके थे। वरुण सिंह हादसे के बाद करीब 45 प्रतिशत तक जल गए थे।

उनकी हालत लगातार नाजुक और स्थिर बनी रही और उनका शुरुआती इलाज वेलिंगटन में मौजूद मिलिट्री अस्‍पताल में हुआ था। बेहतर इलाज के लिए 9 दिसंबर को उनको वेलिंगटन से बेंगलुरू में मौजूद कमांड हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया था। इसके बाद भी यहां उनकी हालत स्थिर बनी रही। लेकिन स्थिति लगातार नाजुक थी। उनको कई चोटें भी लगीं थी।

इंडियन एयरफोर्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वरुण सिंह के निधन के बारे में जानकारी दी गई। वरुण सिंह ने एक सप्‍ताह से ज्‍यादा समय तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ी और बुधवार को उनके निधन की दुखद खबर आई।

Exit mobile version