प्याज की कीमतें

प्याज की कीमतें नियंत्रित करने का हर संभव प्रयास कर रही है सरकार : राम विलास पासवान

677 0

नई दिल्‍ली। देश में प्‍याज की बढ़ी कीमतों ने जहां आम आदमी के ‘आंसू’ निकाल रखे हैं। वहीं प्‍याज को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इसी बीच केंद्रीय खाद्य व आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान ने गुरुवार को एक के बाद नौ ट्वीट किया। इसके माध्यम से प्याज पर सरकार की स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है। पासवान ने अपने ट्वीट में कहा है कि प्याज की कीमतें नियंत्रित करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। स्टॉक लिमिट को दो दिन पहले फिर से संशोधन किया गया है, ताकि जमाखोरी रोकी जा सके।

उधर, सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार शाम प्‍याज पर बनी मंत्री समूह के मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सरकार प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए केंद्रीय ट्रेडिंग कंपनी खनिज तथा धातु व्यापार निगम लिमिटेड (एमएमटीसी) ने 6090 टन प्याज मिस्र से और 11000 टन टर्की से मंगाया है। जो 15 दिसम्बर से 15 जनवरी के बीच उपलब्ध हो जाएगा। उन्‍होंने लिखा है कि टर्की से और 4000 टन प्याज जनवरी के मध्य तक बाजार में आ जाएगा। इसके अलावा 5-5 हजार टन के तीन नये टेंडर भी निकाले गए हैं।

अपने अगले ट्वीट में पासवान ने लिखा है कि सरकार ने उपलब्धता बढ़ाने के लिए विदेश से प्याज के आयात में कई सुविधाओं और रियायतों की घोषणा की है, जिसकी वजह से प्याज का आयात तेजी से बढ़ा है। एमएमटीसी के जरिए सरकार खुद भी प्‍याज आयात कर रही है। निजी आयातकों को प्रोत्साहन भी दिया है। इससे अगले एक हफ्ते में आयातित प्याज बाजार में उपलब्ध हो जाएगा।

खाद्य मंत्री ने तीसरे ट्वीट में लिखा है कि सरकार खुद भी सहकारी खरीद संस्था नैफेड और एनसीसीएफ के जरिए अलग-अलग जगहों पर और सफल, केन्द्रीय भंडार, मदर डेयरी आदि के काउंटरों से उपभोक्ताओं को सस्ता प्याज मुहैया करवा रही है। हालांकि, सरकार का ये दावा बेमानी सा‍बित हो रहा है, क्‍योंकि प्याज का 57000 टन का बफर स्टॉक और 29 सितम्बर को प्याज के निर्यात पर पूरी तरह रोक लगाने और प्याज के भंडारण पर स्टॉक लिमिट लगाने के बावजूद प्‍याज के दाम आसमान छू रहे हैं।

Related Post

Azam Khan

आजम खान की जेल ट्रांसफर मामला गरमाया, कोर्ट के निर्देशों के बाद प्रशासन में मचा हड़कंप

Posted by - February 28, 2020 0
रामपुर। यूपी की रामपुर कोर्ट में शुक्रवार को सपा सांसद आजम खान , उनकी पत्नी सपा विधायक तजीन फातमा और…
प्रियंका -स्मृति ईरानी

लोकसभा चुनाव 2019: एक्टर तो मैं हूं, नाटक न करें प्रियंका – स्मृति ईरानी

Posted by - April 22, 2019 0
अमेठी। राहुल गांधी का प्रचार करने के लिए सोमवार यानी आज कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी पहुंची। उन्होंने…
CM Nayab Singh

मनोहर की राह पर मुख्यमंत्री नायब सैनी, वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली हुए रवाना

Posted by - July 29, 2024 0
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Singh) वैसे तो सरेआम बोल चुके हैं कि वह पूर्व मुख्यमंत्री व…
Nokia

भारत में नोकिया 2.4 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या है कीमत?

Posted by - November 26, 2020 0
नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल के स्वामित्व वाली हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया (Nokia)  ने गुरुवार को स्मार्टफोन नोकिया 2.4 को 10,399…