गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU Gorakhpur University) को नैक (NAAC) मूल्यांकन में ग्रेड ए डबल प्लस (ए++) की रैंकिंग प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालय परिवार और प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई दी है।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU Gorakhpur University) को नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन कॉउंसिल (नैक) के मूल्यांकन में ‘ए डबल प्लस’ रैंक मिली है। मंगलवार को नैक की तरफ से भेजे गए मेल में विश्वविद्यालय को यह जानकारी दी गई। राज्य विश्वविद्यालयों में अभी तक लखनऊ विश्वविद्यालय को अधिकतम ए प्लस प्लस ग्रेड मिली है।
गोरखपुर विश्वविद्यालय (Gorakhpur University) में नैक टीम की फील्ड विजिट के दौरान इवैल्यूएशन किया गया था। इस दौरान नैक की तरफ से छह सदस्यीय टीम ने विश्वविद्यालय में गहनता से तमाम पहलुओं को परखा था। आज नैक की तरफ से फाइनल ग्रेडिंग जारी कर दी गई।
विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए एक ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा “ पावन श्री गोरक्षपीठ के आशीर्वाद से ज्ञान की यह बगिया (गोरखपुर विश्वविद्यालय) अपने स्थापना काल से ही समूचे पूर्वांचल को गुणवत्तापरक शिक्षा और उत्कृष्ट संस्कारों के आलोक से प्रदीप्त कर रही है।
.@DDUGU_Official को @NAAC_India की ‘Grade A++’ रैंकिंग प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय परिवार और प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
मा. राज्यपाल व कुलाधिपति आदरणीय श्रीमती @anandibenpatel जी के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय ऐसे ही गुणवत्ता के नित नए प्रतिमान स्थापित करे, यही कामना है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 17, 2023
यह उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व का विषय है। राज्यपाल व कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय ऐसे ही गुणवत्ता के नित नए प्रतिमान स्थापित करे, यही कामना है।”