Site icon News Ganj

गोरखपुर: बदमशों ने ओवरटेक कर मैनेजर की कर दी हत्या, रुपयों से भरा बैग लूटकर हुये फरार

उत्तर प्रदेश। इन दिनों अपराध के मामले हमें चारों तरह से सुनाई दे रहे हैं। आज सोमवार को भी ऐसा ही कुछ गोरखपुर के बेलीपार इलाके से आई हैं। यहाँ महरौली पेट्रोल पंप पर तैनात मैनेजर आनंद स्वरूप मिश्रा के साथ एक बड़ा हादसा हो गया।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा हैं कि महरौली पेट्रोल पंप के मैनेजर बीते शनिवार और रविवार की बिक्री का पैसा बैंक में जमा करने के लिए सोमवार सुबह निकले थे।

बाइक पर पीछे बैठे मैनेजर बगहा बीर बाबा मंदिर के पास पहुंचे थे कि पीछे से आए बाइक सवारों ने ओवरटेक कर गाड़ी रोक ली और सीने व पैर में गोली मारकर 11 लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

एक वक्त में इन सितारों की हालत हुई ऐसी कि हर कोई उन्हे पहचानने से किया इंकार

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनंद स्वरूप मिश्रा को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version