टेक डेस्क। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गूगल ने पिक्सल 4, पिक्सल 4एक्सएल को लॉन्च कर दिए हैं। Google Pixel 4, Pixel 4 XL की खासियतों की बात करें तो इन दोनों स्मार्टफोन में रात में बेहतर फोटोग्राफी के लिए नाइट साइट मोड दिया गया है।
ये भी पढ़ें :-अगर आपके भी Pan Card में हो गया है नाम गलत, तो इस तरह करें सही
आपको बता दें न्यूयॉर्क में आयोजिक इस इवेंट में गूगहल ने पिक्सल स्मार्टफोन के अलावा पिक्सल बड्स और पिक्सलबुक गो भी पेश किए हैं। लेकिन ये दोनों फोन भारत में लॉन्च नहीं होंगे| गूगल ने इसकी पुष्टि की है, हालांकि उसने इसकी वजह नहीं बताई है|
ये भी पढ़ें :-Realme ने लॉन्च किया Realme X2 Pro स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत
जानकारी के मुताबिक गूगल पिक्सल 4 में 5.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी, वहीं गूगल पिक्सल 4एक्सएल में 6.3 इंच की क्वॉडएचडी प्लस डिस्प्ले है। पिक्सल 4 में जहां 2800mAh की बैटरी है, वहीं पिक्सल 4 एक्सएल में 3700mAh की बैटरी है। वहीँ गूगल पिक्सल 4 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी करीब 57,100 रुपये है और इसकी बिक्री 24 अक्टूबर से शुरू होगी।