Gold Silver Rate

सोना-चांदी: 149 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानिए कितनी है चांदी की कीमत

682 0

बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने और चांदी (Gold-Silver)  की कीमत में गिरावट आई। राष्ट्रीय राजधानी में आज सोना 149 रुपये गिरकर 44,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोना पिछले कारोबार में 44,499 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वैश्विक कीमतों में आई तेजी से घरेलू बाजार में सोना महंगा हुआ।

866 रुपये सस्ती हुई चांदी

चांदी की बात करें, तो यह 866 रुपये गिरकर 64,607 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी दिवस में चांदी 65,473 रुपये पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,729 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी की कीमत 25.12 डॉलर प्रति औंस रही।

खुदरा आभूषण उद्योग में इस साल आ सकती है 35 फीसदी तेजी

सोने की कीमतों में भारी गिरावट के बाद खुदरा आभूषण उद्योग में इस साल 30-35 फीसदी तेजी की उम्मीद है। इंडिया रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट में कहा, आर्थिक गतिविधियों के कोरोना पूर्व पर पहुंचने और सोने की कीमतों में नरमी से सुधार को गति मिलेगी। इससे पहले 2020-21 की तीसरी तिमाही में त्योहारी सीजन, शादी-विवाह के कारण मांग बढ़ने और कीमतों में 10 फीसदी गिरावट के कारण सोने की मांग में तेजी देखने को मिली थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, मांग में वृद्धि की वजह से चालू वित्त वर्ष के मुकाबले 2021-22 में आभूषणों की मांग 30-35 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि, अगले वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में ‘वी-आकार’ में सुधार को देखते हुए कोरोना पूर्व स्तर के मुकाबले समग्र मांग महज पांच से 10 फीसदी ही बढ़ सकती है।

विक्रेताओं का मुनाफा बढ़ा 

इंडिया रेटिंग्स ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की शुरुआती तीन तिमाहियों के दौरान बड़े आभूषण विक्रेताओं का मुनाफा कोरोना के पूर्व स्तर से 7.7 फीसदी बढ़ा है। 2019-20 के दौरान उनका कुल मुनाफा 5.9 फीसदी था। इसके अलावा, आयात शुल्क घटाने, मेकिंग शुल्क में नरमी और कीमतों में गिरावट से बड़े विक्रेताओं के मुनाफे में और तेजी आ सकती है, जो कोरोना पूर्व स्तर के मुकाबले 25-50 फीसदी ज्यादा रहने की उम्मीद है।

Related Post