Site icon News Ganj

सोना रिकॉर्ड एक हफ्ते में 3400 रुपये हुआ महंगा, चांदी की कीमतें 67 हजार रुपये पार

Gold

Gold

 

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला इस हफ्ते भी जारी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ने से घरेलू स्तर पर सोना 52,435 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, ग्लोबल मार्केट में सोना 1,981.10 डॉलर प्रति औंस के अब तक के नए शिखर पर है।

कोरोना वारियर्स : वायरोलॉजिस्ट रीतिका ठाकुर धनबाद मेडिकल कॉलेज में फ्री में दे रहीं हैं सेवा

बता दें कि पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोने के भाव 52,414 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे थे। इसके अलावा, चांदी भी आठ साल के टॉप पर पहुंच गई और इसका भाव 67,560 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। एक्सपर्ट का मानना है कि सोने और चांदी में अभी तेजी बनी रहेगी और जल्द ही सोना 53,000 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 70,000 रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर छू सकती है।

अब आगे क्या होगा?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका-चीन के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिकी डॉलर कमजोर हो रहा है। इसीलिए सोने की कीमतों में तेजी का रुख है। वहीं, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में भी तेज गिरावट आई है। जिसके चलते, निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने-चांदी की खरीदारी शुरू कर दी है।

दिवाली तक कहां रहेगा सोना-चांदी?

एक पोल में शामिल 40 फीसदी लोगों का कहना है कि दीवाली तक सोना 55000 का स्तर छू सकता है। वहीं, 30 फीसदी लोगों का कहना है कि दीवाली तक सोने में 53000-54000 का स्तर संभव है। वहीं 30 फीसदी लोग 51000 रुपये के स्तर के पक्ष में हैं। इस सवाल के जवाब में 70 फीसदी लोगों ने कहा कि दीवाली तक चांदी में 65000-68000 का स्तर मुमकिन है। 20 फीसदी लोगों की राय है कि दीवाली तक चांदी 70,000 का स्तर छू सकती है। वहीं 10 फीसदी लोगों की राय है कि दीवाली तक चांदी में 63000 रुपये का स्तर संभव है। सोने या चांदी, कहां निवेश बेहतर है? इस सवाल पर 90 फीसदी लोगों ने कहा कि चांदी में निवेश ज्यादा बेहतर है। वहीं, 10 फीसदी लोगों ने सोने का पक्ष लिया।

Exit mobile version