Site icon News Ganj

भारतीय सर्राफा बाजार में इस वजह से बढ़ी सोने की कीमतें, जानिए नए रेट्स

gold and silver

gold and silver

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच जारी तनाव की वजह से घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को देखने को मिला। सोने की कीमतें फिर से बढ़ गई हैं। दिल्ली सर्राफा बाजार में जहां 10 ग्राम सोने के दाम 251 रुपये तक बढ़ गए हैं। तो वहीं, एक किलोग्राम चांदी की कीमतें 261 रुपये बढ़ी हैं।

सुपरहीरो फिल्म में जल्द एक्टिंग करती नजर आएंगी कैटरीना कैफ

हालांकि विदेशी बाजारों में आज सोना खरीदना सस्ता हुआ है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि अमेरिकी डॉलर में आई तेजी की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें लुढ़क गई हैं। दुनिया के बड़े देशों के सेंट्रल बैंकों की बैठक से पहले अमेरिकी डॉलर में तेजी आई है। इसी का असर आज सोने की कीमतों पर दिख रहा है।

दुनिया की बड़ी रिसर्च एजेंसी जेफरीज की रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी डॉलर में आई तेजी की वजह से सोने की कीमतें गिरी हैं। उनका मानना है कि अगर मौजूदा स्तर से डॉलर और मज़बूत होता है ।तो सोने की कीमतें 1900 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ सकती हैं। ऐसे में सोने में तेज बिकवाली की संभावना है।

सोने की आज की नई कीमत

बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी वाले 10 ग्राम सोने के दाम 51,898 रुपये से बढ़कर 52,149 रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान कीमतों में 251 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई है।

चांदी की आज की नई कीमत

चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी के दाम 68,950 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर 69,211 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है। इस दौरान कीमतों में 261 रुपये की तेजी आई है।

Exit mobile version