Site icon News Ganj

सोने की कीमत पहली बार दाम 57 हजारी, तो चांदी रिकॉर्ड 77 हजार रुपये पार

Gold and silver

Gold and silver

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में लगातार 16वें दिन तेजी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। 10 ग्राम सोने की कीमतें पहली बार 57 हजार रुपये के पार आज पहुंच गई। वहीं, एक किलोग्राम चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर 77 हजार रुपये पर पहुंच गई।

कोरोना के 6.39 लाख से अधिक नमूनों की हुई जांच : आईसीएमआर

जानकारों का कहना है कि कमजोर अमेरिकी डॉलर के चलते सोने के दाम चढ़े

कमोडिटी बाजार के जानकारों का कहना है कि कमजोर अमेरिकी डॉलर के चलते सोने के दाम चढ़े हैं। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर इंडेक्स दो साल से भी निचले स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा केन्द्रीय बैंकों की तरफ से और प्रोत्साहनों की उम्मीद और चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने से सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है।

Exit mobile version