नई दिल्ली। लगातार चार दिनों से सर्राफा बाजार में सोने की चमक फीकी पड़ती नजर आ रही है। सोने का दाम करीब तीन सप्ताह से लगातार कम हो रहा है। सिर्फ सोना ही नहीं घरेलू ‘वायदा बाजार’ में मंगलवार को चांदी के भाव में करीब दो फीसदी की गिरावट देखी गई है। दोनों धातुओं की कीमत में लगातार गिरावट का सिलसिला फेडरल रिजर्व बैंक की बैठक से पहले से ही शुरू हो गया था। इस गिरावट के पीछे की वजह चीन में त्योहारी मांग के कमजोर होने के साथ डॉलर में मजबूती वजह बताई जा रही है।
सनी लियोनी ने हाथ मिलाया PETA के साथ
वायदा बाजार में सोने की कीमतों की बात करें तो मंगलवार रात 10.22 बजे, पिछले रेट के मुकाबले 168 रुपये की नरमी के साथ 41,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि सोमवार को सोने का भाव 41,810 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछला था, जोकि करीब तीन सप्ताह के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं, भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को 24 कैरट शुद्धता के सोने का भाव 40,750 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
सोने की कीमत की बात करें तो आज नई दिल्ली में 24 कैरट सोने की दाम – प्रति ग्राम सोने के दाम इस तरह
ग्राम 24 कैरट सोना आज 24 कैरट सोना कल 24 कैरट सोने के आज कीमत में बदलाव
10 ग्राम 40,610 41,600 रुपये 10 बढ़त
100 ग्राम 4,07,600 4,07,500 100 बढत
लखनऊ में 24 कैरट सोने की दाम – प्रति ग्राम सोने के दाम इस तरह
ग्राम 24 कैरट सोना आज 24 कैरट सोना कल 24 कैरट सोने के आज कीमत में बदलाव
10 ग्राम 40,760 40,750 रुपये 10 बढ़त
100 ग्राम 4,07,600 4,07,500 100 बढत