सोना 300 रुपये से ज्यादा महंगा

सोना 300 रुपये से ज्यादा हुआ महंगा, जानें चांदी के नए रेट्स

748 0

नई दिल्ली। भारत में रुपये की कमजोरी और जोरदार मांग की वजह से बुधवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 311 रुपये महंगा हो गया है। जबकि मंगलवार को सोना 39,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। तो वहीं, डिमांड गिरने से चांदी की कीमतों में 468 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, भारत में रुपये में कमजोरी के चलते सोने में मजबूती आई है।

सोने का नया भाव

बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमतें 39,930 रुपये से बढ़कर 40,241 रुपये पर आ गई है। इस दौरान कीमतें 311 रुपये बढ़ी। वहीं, इससे पहले मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का दाम 10 ग्राम सोना 80 रुपये सस्ता हो गया हो गया था। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,490 डॉलर प्रति औंस पर रही।

पासपोर्ट-पैनकार्ड केस : आज़म खान और बेटे अब्दुल्ला की जमानत याचिका खारिज

इंडस्ट्रियल गतिविधियों में आई कमी के चलते चांदी की कीमत में आई गिरवाट

सोने के उलट चांदी की कीमतों में भी तेज गिरावट आई है। बुधवार को चांदी के दाम 36,416 रुपये से गिरकर 35,948 रुपये पर आ गई है। इस दौरान चांदी 468 रुपये सस्ती हुई। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से इंडस्ट्रियल गतिविधियों में आई कमी के चलते डिमांड गिर रही है। इसीलिए कीमतों में गिरावट है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 12.38 डॉलर प्रति औंस रही।

सोने में तेजी की वजह?

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में कमजोरी और ज्यादा खरीदारी से सोने की कीमतों में यह उछाल आया है।

भारतीय वैज्ञानिकों ने प्राकृतिक उत्पादों से बनाया सस्ता सैनिटाइजर

गोल्ड ज्वेलरी इंडस्ट्री को लगा सबसे बड़ा झटका

कोरोनोवायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देश में रत्न और आभूषण का कारोबार अपनी चमक खोता जा रहा है। हर रोज इस वायरस के फैलाव के चलते और इसकी मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से आभूषण उद्योग में केवल 20-25 फीसद ही कारोबार हो पा रहा है। इसके ग्राहक लगातार कम होते जा रहे हैं।

Related Post

CM Nayab Singh Saini

सरकार खेल को केवल करियर नहीं, जीवन शैली बनाने की दिशा में कर रही है कार्यः नायब सिंह सैनी

Posted by - April 18, 2025 0
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab) ने कहा कि राज्य सरकार खेल को केवल एक करियर ही नहीं, बल्कि…
CM Vishnudev Sai

मुख्यमंत्री ने दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं

Posted by - February 28, 2025 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai ) ने आगामी दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी…