Site icon News Ganj

सोना-चांदी आज फिर हुआ सस्ता, आई इतने रुपये की गिरावट

Gold and silver

Gold and silver

मुंबई। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना-चांदी की कीमतों (Gold and silver Price) में गिरावट का सीधा असर भारतीय बाजारों पर पड़ा है। इसी बीच सर्राफा बाजारों में आज सोने और चांदी के दामों में कमी देखने को मिली।  विदेशों में पीली धातु में गिरावट हुई है।  घरेलू वायदा बाजार में भी बुधवार को सोना 50 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से नीचे उतर गया।

एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 221 रुपये यानी 0.44 प्रतिशत की नरमी के साथ 49,860 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। सोना मिनी भी 118 रुपये फिसलकर 49,650 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।

कंगना रनौत ने ट्रोलर को दिया जवाब, बोलीं- धर्म पे चलो ठेकेदार मत बनो

चांदी 106 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट में 66,765 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर रही। चांदी मिनी 101 रुपये टूटकर 66,741 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.45 डॉलर की गिरावट के साथ 1,863.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं, भविष्य में कीमतों में बढ़ोत्तरी की उम्मीद में फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 0.10 डॉलर चढ़कर 1,870.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.04 डॉलर की बढ़त के साथ 25.44 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

Exit mobile version