नई दिल्ली। पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लोकसभा में कहा कि राहुल गांधी ने दो फरवरी को मत्स्य पालन को लेकर एक प्रश्न पूछा था और कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो मत्स्य पालन के लिए अलग से मंत्रालय बनाएगी।
बजट सत्र : विपक्ष के हंगामे के बीच लोक सभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
राहुल गांधी ने कहगा कि पुदुचेरी और कोच्चि में कोई मत्स्य विभाग नहीं है। इस पर गिरीराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा, मुझे नहीं पता कि वे(राहुल गांधी) यह कैसे भुल गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता को स्कूल भेजकर बताया जाए कि कितने विभाग हैं।