अदरक लाएगा खूबसूरती में निखार

अदरक लाएगा आपकी खूबसूरती में निखार, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

2509 0

नई दिल्ली। अदरक को आप मसाला भी कह सकते हैं और घरेलू नुस्खों का सबसे बड़ा कारगर और असरदार हथियार है। अदरक सर्दी खांसी से लेकर कई तरह की छोटी-मोटी बीमारियों में लाभदायक है, लेकिन क्या आपको पता है ग्लोइंग स्किन के लिए भी अदरक एक गजब की औषधि के रूप में काम करता है। अदरक में मौजूद कुछ एंटीऑक्सीडेंट उसे कुछ खास बनाते हैं। लिहाजा यह बीमारियों में तो काम आता है बल्कि खूबसूरती में भी निखार लाता है।

अदरक में 40 तरह के एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। यही एंटीऑक्सीडेंट एंटी-एजिंग प्रोसेस को धीमा कर देते हैं। त्वचा के लिए इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अदरक को पॉवडर के रूप में इस्तेमाल करना होगा। इस पॉवडर में आपको समान मात्रा में शहद, चंदन पॉवडर और नींबू का रस मिलाना होगा और इसका पेस्ट बनाकर सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करना होगा। जिससे चेहरे की त्वचा में कसावट और लचीलापन आएगा।

अनिल अंबानी पर 680 मिलियन डॉलर कर्ज नहीं चुकाने का मामला दर्ज 

बता दें कि अदरक के सेवन से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है जिससे त्वचा निखरती और और झुर्रियां दूर होती हैं। स्किन की टोनिंग के लिए अदरक के रस को नींबू और शहद में मिलाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। इसे दिन में दो से तीन बार लगा सकते हैं। अदरक के रस को गुलाब जल और शहद के साथ मिलाकर स्किन पर लगाने से भी चेहरे पर चमक आती है। ऐसे ही किसी को हाइपरप्लगमेंटेशन और काले धब्बों की समस्या हो तो अदरक का टुकड़ा काटकर उस जगह पर लगाएं। इससे हाइपरप्लगमेंटेशन और काले धब्बों में बहुत राहत मिलेगी।

त्वचा के साथ-साथ अदरक के तेल को सिर में लगाने से डैंड्रफ की समस्या में राहत मिलती है। यही नहीं यदि आप इसका रोजाना इस्तेमाल करते हैं तो बाल लंबे होते हैं और आल झड़ने की समस्या में राहत मिलती है।अदरक के पॉवडर को दही में मिक्स करके स्कैल्प और बालों में लगाने से फायदा होता है। आप तकरीबन 10-15 मिनट इसे लगाए रखें और 10 से 15 मिनट बाद इसे धो लें।

यही नहीं यदि आप चाय और सब्जी में एक उचित मात्रा में अदरक का प्रयोग करते हैं तो भी यह अंदर की कई तरह की छोटी-मोटी बीमारियों में राहत देता है। गले के रोग और सर्दी-खांसी में अदरक का प्रयोग राहत देता है। यह शरीर में गर्माहट भी बनाए रखता है।

Related Post

Corona vaccine

सबको मिलेगी कोरोना वैक्सीन, न मचाएं भगदड़ : सीएम योगी

Posted by - January 13, 2021 0
गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में बुधवार को गृह जनपद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना टीकाकरण…
साहस को सलाम

साहस को सलाम : गर्भवती महिला स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की जंग में बनीं मिसाल

Posted by - April 26, 2020 0
राजस्थान। राजस्थान की भूमि वैसे तो ​बलिदानियों का क्षेत्र कहा जाता है, आज कोरोना की जंग में कई वीरांगनाएं खुद…
Renu nagar

‘इंडियन आइडल’ में हिस्सा ले चुकीं गायिका रेणु नागरआईसीयू में भर्ती, जाने पूरी वजह

Posted by - August 28, 2020 0
सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में हिस्सा ले चुकीं गायिका रेणु नागर के प्रेमी रवि नट ने जहरीला पदार्थ खाकर…