अदरक से मिलेगी बालों की खोई चमक, ऐसे करें इस्तेमाल

171 0

सर्दी के मौसम में अदरक वाली चाय (Ginger Tea) मिल जाये तो इस बात का मज़ा ही कुछ और है। अदरक का उपयोग जहा मसालों से लेकर चाय में किया जाता है। वही इसका उपयोग बालो (Hair) की सुन्दरता को बढ़ाने के लिए भी किया जाता है।

औषधि युक्त अदरक, न सिर्फ शरीर के लिए लाभदायक है बल्कि खूबसूरती को बढ़ाने के लिए भी फायदेमंद है। चमकदार बाल आपकी व्यक्तित्व की पहचान होते है। आज हम आपको बालो को चमकदार बनाने के लिए अदरक के उपयोग के बारे में बतायेंगे, तो आइये जानते है इस बारे में……

* बालो की चमक बढ़ाने के लिए अदरक का तेल उपयुक्त होता है। यह आपको आसानी से बाज़ार में मिल भी जायेगा नही मिलता है। अदरक में जो एंटीबेक्टीरियल गुण होते है वो बालो को बेजान नही होने देते है।

* बालो को टूटने से बचाने के लिए भी अदरक फायदेमंद है। इसके लिए आदरक की गाँठ को बालो की जड़ में लगाये, जिससे बाल झड़ना बंद हो जायेंगे।

Related Post

CM Dhami addressed the Shrimad Bhagwat Katha virtually

हमारी सरकार उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने हेतु संकल्पबद्ध- सीएम धामी

Posted by - June 30, 2025 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मुख्यमंत्री आवास से भीमगोडा, हरिद्वार में जगदीश स्वरूप विद्यानन्द आश्रम ट्रस्ट द्वारा…