नई दिल्ली: पॉम ऑयल (Palm oil) के सबसे बड़े उत्पादक इंडोनेशिया के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा से दुनिया में अधिक प्रयोग होने वाले खाद्य तेल की कीमतों (Edible Oil Prices) में तेजी बढ़ोतरी आ गई है। अभी और महंगा होने की संभावना है। इंडोनेशिया के निर्यात बैन की घोषणा के बाद से ही पॉम ऑयल 6 फीसदी महंगा हो चुका है।
जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में भारत में पॉम ऑयल की कीमतों में 10 फीसदी की और बढ़ोतरी हो सकती है। पॉम ऑयल की बढ़ती कीमतों का असर अन्य रिफाइंड ऑयल पर भी होगा। पॉम ऑयल सहित अन्य खाद्य तेल पहले ही बहुत महंगे हो चुके हैं। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स डाटा (CPI) से पता चलता है कि खाद्य तेलों की कीमतें सालाना आधार पर मार्च में 19 फीसदी बढ़ गई। वहीं वित्तवर्ष 2021-22 में खाद्य तेलों के रेट 27.4 फीसदी उछल चुके है।
यह भी पढ़ें: पोस्टमार्टम हाउस में बड़ा खेल, महिला का भेजा शव, मिली पुरुष की डेडबॉडी
महंगाई तोड़ेगी कमर
सॉल्वेंट एक्सट्रक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी का कहना है कि इंडोनेशिया के निर्यात पर बैन लगाने से खाद्य तेलों की कीमतों में 10 फीसदी का इजाफा हो सकता है। पहले ही बढ़ी हुई कीमतों के कारण ही भारत का खाद्य तेलों का आयात बिल 72 फीसदी बढ़ गया है। भारत ने खाद्य तेलों के आयात पर वित्तवर्ष 2022 में 1.4 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं जबकि इससे पिछले साल 82,123 करोड़ रुपये खर्च किए थे।