Site icon News Ganj

ब्रा स्ट्रैप्स के दाग से है परेशान, तो ऐसे पाएं छुटकारा

कई बार हम खूबसूरती को निखारते वक्त अपनी शरीर के कुछ हिस्सों को भूल ही जाते हैं। ये वे हिस्से होते हैं जो आमतौर पर कपड़ों से ढके रहते हैं, लेकिन कुछ ड्रेसस में ये उभरकर सामने आते हैं। ऐसे ही हिस्सों में आते हैं ब्रा के स्ट्रैप (Bra Strap) के निशान। आमतौर पर हम जो कपड़े पहनते हैं उनसे ये हिस्से हमेशा छुपे रहते हैं। लेकिन जब हम अपनी पसंदीदा ड्रेस पहनते हैं तब ये उभरकर सामने आ जाते हैं और खूबसूरती में दाग सा लगा देते हैं।

कई बार उन लड़कियों की बॉडी पर भी ब्रा स्ट्रेप (Bra Strap) के निशान पड़ जाते हैं। ऐसे में पसंदीदा ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनना मुश्किल हो जाता है। अगर वक्त के साथ इन निशानों पर ध्यानों नहीं देते हैं तो तो ये बहुत ज्यादा भद्दे लगने लगते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे ब्रा की स्टेप के निशान को हम मिटा सकते हैं।

ब्रा स्ट्रैप (Bra Strap) से पड़ने वाले निशानों को हटाने के उपाय

दूध का करें उपयोग

दूध त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में आप त्वचा में पड़ने वाले ब्रा के निशानों से छुटकारा भी दूध से पा सकती हैं।

उपयोग का तरीका

– इसके लिए सबसे पहले आपको 1/2 कप दूध में करीब 1 चम्मच गुलाब जल मिलाना होगा।
– इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके इसको आप त्वचा के प्रभावित हिस्सों पर धीरे-धीरे मसाज करें।
– करीब 5 मिनट तक मसाज करने के बाद इस हिस्से को छोड़ दें और फिर करीब 15 मिनट बाद धो लें।
– दूध त्वचा के लिए एक अच्छे एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है और गुलाब जल टैनिंग दूर करने में मदद करता है।

दही और हल्दी का पैक

ब्रा के स्ट्रेप (Bra Strap) के निशान से छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी और दही का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। दही त्वचा को पोषण प्रदान करता है तो वहीं, हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण से भरा होता है। जो त्वचा में पड़े निशान को हल्का करने में आपकी मदद करती है।

उपयोग का तरीका

– इसके लिए आप एक बड़े चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले।
-इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर अच्छी तरह से लगाएं।
– 5 मिनट तक इससे मसाज करने के बाद 10 मिनट के लिए ये पैक लगाए रखें। फिर साफ पानी से धों।
– इस प्रक्रिया को आप 15 से 20 दिन तक ट्राई कर सकती हैं।

 

Exit mobile version