ब्रा स्ट्रैप्स के दाग से है परेशान, तो ऐसे पाएं छुटकारा

33 0

कई बार हम खूबसूरती को निखारते वक्त अपनी शरीर के कुछ हिस्सों को भूल ही जाते हैं। ये वे हिस्से होते हैं जो आमतौर पर कपड़ों से ढके रहते हैं, लेकिन कुछ ड्रेसस में ये उभरकर सामने आते हैं। ऐसे ही हिस्सों में आते हैं ब्रा के स्ट्रैप (Bra Strap) के निशान। आमतौर पर हम जो कपड़े पहनते हैं उनसे ये हिस्से हमेशा छुपे रहते हैं। लेकिन जब हम अपनी पसंदीदा ड्रेस पहनते हैं तब ये उभरकर सामने आ जाते हैं और खूबसूरती में दाग सा लगा देते हैं।

कई बार उन लड़कियों की बॉडी पर भी ब्रा स्ट्रेप (Bra Strap) के निशान पड़ जाते हैं। ऐसे में पसंदीदा ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनना मुश्किल हो जाता है। अगर वक्त के साथ इन निशानों पर ध्यानों नहीं देते हैं तो तो ये बहुत ज्यादा भद्दे लगने लगते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे ब्रा की स्टेप के निशान को हम मिटा सकते हैं।

ब्रा स्ट्रैप (Bra Strap) से पड़ने वाले निशानों को हटाने के उपाय

दूध का करें उपयोग

दूध त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में आप त्वचा में पड़ने वाले ब्रा के निशानों से छुटकारा भी दूध से पा सकती हैं।

उपयोग का तरीका

– इसके लिए सबसे पहले आपको 1/2 कप दूध में करीब 1 चम्मच गुलाब जल मिलाना होगा।
– इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके इसको आप त्वचा के प्रभावित हिस्सों पर धीरे-धीरे मसाज करें।
– करीब 5 मिनट तक मसाज करने के बाद इस हिस्से को छोड़ दें और फिर करीब 15 मिनट बाद धो लें।
– दूध त्वचा के लिए एक अच्छे एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है और गुलाब जल टैनिंग दूर करने में मदद करता है।

दही और हल्दी का पैक

ब्रा के स्ट्रेप (Bra Strap) के निशान से छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी और दही का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। दही त्वचा को पोषण प्रदान करता है तो वहीं, हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण से भरा होता है। जो त्वचा में पड़े निशान को हल्का करने में आपकी मदद करती है।

उपयोग का तरीका

– इसके लिए आप एक बड़े चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले।
-इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर अच्छी तरह से लगाएं।
– 5 मिनट तक इससे मसाज करने के बाद 10 मिनट के लिए ये पैक लगाए रखें। फिर साफ पानी से धों।
– इस प्रक्रिया को आप 15 से 20 दिन तक ट्राई कर सकती हैं।

 

Related Post

Cm Yogi holds meeting

CM योगी ने दिए निर्देश, धार्मिक स्थलों में पांच से अधिक लोगों के प्रवेश पर रोक

Posted by - April 11, 2021 0
लखनऊ।  कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) ने लखनऊ में कोविड-19 के उपचार…
ऑक्सीजन की आपूर्ति

राज्य सरकारें मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करें : गृह मंत्रालय

Posted by - April 6, 2020 0
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मेडिकल ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है। इसकी…