देहरादून। चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) ने आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ( tirath singh rawat) से बीजापुर हाउस में मुलाकात की। इस अवसर पर जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत और सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी भी मौजूद रहे।
जनरल बिपिन रावत ने आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ( tirath singh rawat) से मुलाकात की। दोनों के बीच उत्तराखंड को मेक इन इंडिया के तहत रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में ग्लोबल डेस्टिनेशन बनाने पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री तीरथ रावत और उनकी पत्नी डॉ. रश्मि रावत ने सभी का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। इस बैठक में सीएम तीरथ और जनरल बिपिन रावत के बीच कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में रक्षा विनिर्माण के साथ ही उत्तराखंड को मेक इन इंडिया के तहत रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में ग्लोबल डेस्टिनेशन बनाने पर भी चर्चा की गई।