जयपुर: राजस्थान की अजमेर दरगाह में भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को ‘सर तन से जुदा’ नारा देने वाले दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती और उसके दोस्त मुन्नावर को पुलिस ने हैदराबाद (Hyderabad) से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गौहर चिश्ती को गिरफ्तार कर गुरुवार देर रात अजमेर लेकर पहुंची। इसके बाद उसे आज शुक्रवार को अजमेर की अदालत में पेश करके के रिमांड पर लिया जाएगा। अजमेर एसपी चूना राम जाट ने इस मामले में कई बड़े खुलासे किए हैं।
अजमेर एसपी चूना राम जाट ने इस मामले में बताया कि अजमेर के दरगाह में 17 जून को एक जुलूस के दौरान असमाजिक तत्वों ने विवादित भाषण दिया था। इस मामले में 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया लेकिन मुख्य आरोपी गौहर चिश्ती फरार हो गया था। हैदराबाद से गौहर को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही इसको शरण देने वाले को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Rajasthan | Gauhar Chishti (in pic) and his associate were brought from Hyderabad to Jaipur airport pic.twitter.com/j3LOa6m7kV
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 14, 2022
एसपी ने बताया कि गौहर चिश्ती के बैंक खातों की जानकारी के साथ-साथ और किन घटनाओं से इसके तार जुड़े है उन सभी की जानकारी जुटाई जा रही है। कॉल डिटेल्स की भी जानकारी ली गई है। यह फरार होकर हैदराबाद में करीब 1 जुलाई से रुका था। इसने निजाम गेट से भड़काऊ भाषण दिया था, जिसमें इसको गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद देर रात हैदराबाद से उसे अजमेर लेकर आए हैं। आज गौहर चिश्ती को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसकी पुलिस कस्टडी मांगी जाएगी। पुलिस कप्तान ने बताया कि इस मामले में अभी तक एनआईए से कोई संपर्क नहीं हुआ है। जांच पूरी होने के बाद पूरी जानकारी दे पाएंगे।