श्रीनगर। कुंभ को लेकर गढ़वाल विश्वविद्यालय (Garhwal University) ने अपनी परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है। विवि ने नई परीक्षाओं की तिथियां भी घोषित कर दी हैं।
धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ में आगामी शाही स्नान को लेकर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (Garhwal University) ने अपनी परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है। बदलाव की गई परीक्षा की नई तिथियों की भी घोषणा की जा चुकी है। इस संबंध में विश्वविद्यालय (Garhwal University) ने आदेश जारी कर दिया है।
![srinagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-pau-01-date-dry-uk10034_08042021143754_0804f_1617872874_222.jpeg)
परीक्षाओं की तिथियों में किया गया बदलाव
आगामी 12 और 27 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है। साथ ही 9 से 15 अप्रैल के बीच होने वाली सभी पाठ्यक्रम की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। इस संबंध में विवि के परीक्षा नियंत्रक द्वारा आदेश जारी करते हुए सभी संबंधित कॉलेजों को सूचना दे दी गई है। नई परीक्षाओं की तारीखें विश्वविद्यालय (Garhwal University) की वेबसाइट hnbgu.ac.in में देखी जा सकती हैं।