बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले में मंगलवार को सीजेएम अदालत में पेशी पर लाए गए हत्या के आरोपी तीन बदमाशों पर कोर्ट में शार्प शूटरों ने हमला कर दिया है। इसमें दो आरोपियों की मौत हो गई, जबकि तीसरे आरोपी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
Bijnor: Four unidentified miscreants fired bullets at two persons in district court room today. The two are accused in a murder case & had appeared for hearing in the case. The four unidentified miscreants surrendered before the court after the incident. pic.twitter.com/lV51azOOzd
— ANI UP (@ANINewsUP) December 17, 2019
जज को भी भागकर जान बचानी पड़ी है। वहीं कोर्ट परिसर को पूरी तरह सील किया
बताया गया कि हमलावर आरोपियों को कोर्ट परिसर में ही घेर लिया गया है। इस दौरान ऐसे हालात बने कि जज को भी भागकर जान बचानी पड़ी है। वहीं कोर्ट परिसर को पूरी तरह सील किया गया है। बता दें कि बीते 28 मई को प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब की नजीबाबाद में गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गांव कनकपुर निवासी शूटर दानिश सहित कई लोगों को पुलिस दबोच चुकी थी। दिल्ली पुलिस ने गैंग के सरगना शाहनवाज व शूटर अब्दुल जब्बार को गिरफ्तार किया था। हत्या की साजिश रचने में शामिल नजीबाबाद के गांव उब्बनवाला निवासी शूटर इकरार, नगीना देहात के गांव टांडा माईदास निवासी अफजाल, गांव कनकपुर निवासी दानिश उर्फ सोनू, नजीबाबाद के मोहल्ला पठानपुरा जाफ्तागंज निवासी आसिफ, गांव पाना हीमपुर निवासी असलम व गांव अलावलपुर निवासी इरशाद को दबोचा था। इकरार के पास से एक तमंचा, दो कारतूस व इरशाद के पास से बाइक व उसके पुर्जे बरामद हुए थे जबकि बाइक को कटवा दिया गया था।
आमिर खान की बेटी इरा खान इंटरनेट पर धमाल, फैन्स बोले- बॉलीवुड में करो एंट्री
हमले में आरोपी शाहनवाज और जब्बार की मौत ,जबकि तीसरे आरोपी दानिश की मौत की अभी पुष्टि नहीं हो सकी
मंगलवार को सीजीएम कोर्ट में तीनों को पेशी पर लाया गया था। जहां कोर्ट परिसर में पहले से मौजूद शार्प शूटरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं हैं। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया है। वहीं वकीलों ने तीनों आरोपियों को घेरकर दबोच लिया। बताया गया कि इस दौरान तकरीबन बीस राउंड गोलियां चलीं है। वहीं हमले में आरोपी शाहनवाज और जब्बार की मौत हो गई है। जबकि तीसरे आरोपी दानिश की मौत की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।