उत्तरकाशी। गंगोत्री नेशनल पार्क हर साल 15 अप्रैल से 15 नवंबर तक खुला रहता है। इस दौरान देश विदेश के सैकड़ों पर्यटक यहां आकर मां गंगा के उद्गम गोमुख के साथ ही स्नो लेपर्ड, भरल, भूरा भालू, लाल लोमड़ी आदि दुर्लभ वन्य जीवों का दीदार करते हैं।
ये भी पढ़ें :-उत्तराखंड: हरीश रावत स्टिंग मामले की सुनवाई स्थगित, जानें कब होगी अगली सुनवाई
आपको बता दें इस वर्ष 30 नवंबर को बंद किए जाएंगे। जबकि अगले वर्ष इन्हें एक अप्रैल को पुन: खोला जाएगा। ट्रेकिंग एवं माउंटेनियरिंग कारोबारियों की मांग पर वन विभाग ने पार्क के गेट बंद करने की तिथि को आगे बढ़ाया है।
ये भी पढ़ें :-स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए छपे निमंत्रण कार्ड, कांग्रेस ने किया विरोध
जानकारी के मुताबिक मानसून सीजन में गाड़ गदेरों के उफान में आने व भूस्खलन के जोखिम के चलते एक-दो माह तक पार्क क्षेत्र में अधिकांश पर्यटन गतिविधियां प्रभावित रहती हैं। वन विभाग से पार्क को अधिक समय के लिए खोलने की मांग की थी, जिसका संज्ञान लेते हुए वाइल्ड लाइफ बोर्ड ने गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट खोलने व बंद करने की तिथियों में संशोधन कर दिया है।