Site icon News Ganj

‘गंगा विलास’ नये भारत की शक्ति और सामर्थ्य का प्रतीक: योगी आदित्यनाथ

CM Yogi

cm yogi

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ (Ganga Vilas) को नये भारत की शक्ति और सामर्थ्य का प्रतीक बताया है। इसके साथ ही कहा है कि रिवर क्रूज यात्रा ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ में एकात्मता का नया अध्याय जोड़ेगी।

इस गंगा विलास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे। इस संबंध में बुधवार को सुबह योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ‘नए भारत’ की गति, शक्ति और सामर्थ्य की प्रतीक यह रिवर क्रूज-यात्रा ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ में एकात्मता के नए अध्याय जोड़ेगी।

यह बता दें कि लग्जरी क्रूज भारत और बांग्लादेश के 5 राज्यों में 27 नदी प्रणालियों में 3,200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा। बयान में केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के हवाले से कहा गया है कि एमवी गंगा विलास भारत को दुनिया के नदी क्रूज मानचित्र पर लाएगा।

Exit mobile version