लखनऊ डेस्क। गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा गया है। जो भी भक्त गजानन की अराधना सच्चे दिल से करता है।उसकी सारी दिक्कते दूर होती हैं। भाद्रपद की चतुर्थी को गणेश जी की विशेष अराधना की जाती है।गणेश चतुर्थी के दिन सभी भक्त अपने घरों में गणेश जी की स्थापना करते हैं। इस साल गणेश चतुर्थी 2 सितंबर को मनाया जाएगी।घर में गणपति लाने से पहले आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि कौन सी दिशा गणेश स्थापना के लिए शुभ है। घर में मंगल कामना के लिए लोग अपने गणेश जी को स्थापित करते हैं।
ये भी पढ़ें :-बूंदी के लड्डू से लगाएं गणेश जी को भोग, जानें बनाने की टिप्स
1-गणेश जी की मूर्ति में हमेशा इस बात की ध्यान रखें कि गणेश जी के हाथों में एक दांत,अंकुश और मोदक होना चाहिए। साथ ही एक हाथ वरदान की मुद्रा में हो और मूषक भी होना चाहिए। और गणेश जी की सूंड बाएं हाथ की ओर घुमी हुई हो।
2-नाचते हुए गणेश जी की प्रतिमा लगाने से घर में आनंद, उत्साह और उन्नति होती है। इस प्रकार की प्रतिमा की पूजा करने से छात्रों और कलाकार को विशेष लाभ मिलता है।
3-संतान सुख की कामना रखने के लिए अपने घर में बाल गणेश की प्रतिमा लगानी चाहिए। इनकी नियमति पूजा करने से संतान के मामले में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है।