Site icon News Ganj

ganesh-chaturthi 2019: गणपति जी को लगाएं सुपर मोदक का भोग, जानें बनाने का तरीका

लखनऊ डेस्क। भगवान गणेश की आराधना का पावन पर्व चतुर्थी आज से पूरे देश में शुरू हो गया है महाराष्ट्र में इस उत्सव को बहुत ही जोश के साथ मनाया जाता है। चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक चलने वाले इस त्योहार में हर दिन नए तरह के मोदक का भोग गणेशा को लगाया जाता है। मोदक कई तरह से बनाए जाते हैं लेकिन सुपर मोदक को भोग लगाएं और हेल्थ का भी ध्यान बनाए रखें-

ये भी पढ़ें :-Ganesh Chaturthi 2019: पूजा के बाद गणेश आरती का जानें क्या है महत्व

आपको बता दें चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक चलने वाले इस त्योहार में हर दिन नए तरह के मोदक का भोग गणेशा को लगाया जाता है मोदक बनाने में आपको 15 से 20 मिनट का समय लग सकता है।

ये भी पढ़ें :-Ganesha Chaturthi 2019: गणेश चतुर्थी का त्योहार इन गानों के बिना अधूरा है 

जानकारी के मुताबिक सुपर मोदक बनाने के लिए मिक्स सुपर सीड्स, गुड़ , इलायची पाउडर और घी जरूरत होगी. सुपर सीड्स को रोस्ट करके बारीक पीस लें और फिर इसमें घी गुड़ और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें। अब इसके छोटे-छोटे मोदक बनाकर बप्पा को भोग लगाएं और प्रसाद में बांटे।

Exit mobile version