लखनऊ डेस्क। गणपति बप्पा के आगमन को लेकर मुंबई समेत पूरे देश का माहौल गणेशमय हो चुका है। चारों ओर सिर्फ गणपति बप्पा मोरया. गूंज रहा है।मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। बच्चों में इस दिन खास उत्साह होता है।
ये भी पढ़ें :-गणेश चतुर्थी पर जानें गोबर गणेश का मंदिर, क्या है इसका इतिहास
आपको बता दें गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की स्थापना और पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है। समृद्धि और सफलता भी मिलती है। ग्रंथों के अनुसार इस दिन किए गए दान, व्रत और शुभ कार्य का कई गुना फल मिलता है और भगवान श्रीगणेश की कृपा प्राप्त होती है। गणेश स्थापना का सही मुहूर्त सुबह : 09:27 से 11:01 तक फिर उसके दोपहर : 02:15 से 03:30 तक और शाम : 04:00 से रात 08:05 तक है।
ये भी पढ़ें :-Ganesh Chaturthi 2019: इस तरह करें गणपति जी की पूजा, मनोकामना होगी पूर्ण
जानकारी के मुताबिक गणेश चतुर्थी की पूजा व स्थापना विधि-
- गणेश चतुर्थी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर दैनिक क्रियाएं कर के, नहाएं और शुद्ध वस्त्र धारण करें।
- पूजा के स्थान पर पूर्व दिशा की ओर मुंह रखकर कुश के आसन पर बैठें।
- अपने सामने छोटी चौकी के आसन पर सफेद वस्त्र बिछा कर उस पर एक थाली में चंदन या कुमकुम से स्वस्तिक बनाएं और उस पर शास्त्रों के अनुसार सोने, चांदी, तांबे, पीतल या मिट्टी से बनी भगवान श्रीगणेश की मूर्ति स्थापित करें और फिर पूजा शुरू करें।