एंटरटेनमेंट डेस्क। दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ये कार्यक्रम अब अपने आखिरी पड़ाव में है। GoT का आठवां और आखिरी सीजन 14 अप्रैल को दुनिया के सामने होगा । 90 सेकेंड के इस ट्रेलर में सीरीज के तीन अहम किरदारों को दिखाया गया है । ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के सभी सीजन दर्शकों ने काफी पसंद किए हैं। अब गेम ऑफ थ्रॉन्स के आखिरी सीजन का टीजर आ गया है।
ये भी पढ़ें :-Critics’ Choice Awards: लेडी गागा को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
आपको बतादें टीजर में सतही स्तर पर इस बात की जानकारी मिलती है कि फाइनल सीजन का अंत कैसा होगा। मगर टीजर देखने के बाद भी शो के बारे में कोई बड़़ा खुलासा सामने नहीं आया है। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के सभी सीजन न केवल सुपरहिट रहे बल्कि ड्रामा सीरीज के मामले में भी इसने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। इसलिए प्राइम टाइम एमी पुरस्कार 2018 में इसको उत्कृष्ट ड्रामा सीरीज से सम्मानित किया गया था।
ये भी पढ़ें :-“Unbreakable” की कहानी सुने बिना काम करने लिए सहमत ब्रूस विलिस
जानकारी के मुताबिक सीजन 8 को मिगुएल सापोचनिक, डेविड नटर और डी.बी. वैसिस जैसे शानदार डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया है। दुनिया भर में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ किसी भी दूसरी सीरीज से ज्यादा लोकप्रिय है।
April 14. #ForTheThrone pic.twitter.com/Mzy22yxM6Z
— Game Of Thrones (@GameOfThrones) January 14, 2019