नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां जोरों पर हैं। चुनावी मैदान में भाजपा के कई दिग्गज जनसमर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) भी बंगाल में कई सभाएं कर चुके हैं। बंगाल के चुनावों में मुद्दों को लेकर गडकरी ने कहा कि बंगाल में सड़क संरचना को विकसित करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि बंगाल में पिछले 5-6 साल में बहुत कोशिश की गई है, बहुत विकास भी हुआ है। उन्होंने कहा कि एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर फौरन काम शुरू करना चाहते हैं। राज्य सरकार से समुचित सहयोग नहीं मिलता।
उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता से वे अपील करते हैं कि भाजपा के साथ खड़े हों। डबल इंजन की सरकार से राज्य की तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है, ऐसे में हमें विश्वास है कि बंगाल के विकास के लिए जनता हमारा साथ देगी।