Vegetable Show

प्रदर्शनियों के आयोजन से उत्पादक और किसान सीखेंगे नई तकनीक: सीएम योगी

167 0

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में मंडल स्तर पर फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी (Vegetable Show) के आयोजन हो रहे हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि इन प्रदर्शनियों के आयोजन से उत्पादकों और किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा और वे औद्योगिक क्षेत्र में अपनाई जा रही नई तकनीक भी सीख सकेंगे।

फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी (Vegetable Show) के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आज उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस आयोजन से फल, शाकभाजी, पुष्प, मौन पालन, औषधीय पौधों के उत्पादकों और खाद्य प्रसंस्करण उत्पादकों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। इससे जहां एक ओर किसानों की आय बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर इसे लघु उद्योग के रूप में विकसित किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से औद्यानिक क्षेत्र के उत्पादकों को प्रोत्साहन मिलने के साथ उन्हे वैज्ञानिक ढंग से उत्पादन, रखरखाव तथा विपणन की नई तकनीक सीखने को मिलेगी।

13 मंडलों में प्रदर्शनी के लिए तैयारियां अंतिम दौर में

बैठक में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब तक मंडल स्तर पर आगरा, लखनऊ में फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा चुका है जबकि प्रयागराज में 24 से 25 फरवरी, वाराणसी में 25 से 26 फरवरी और सहारनपुर में 14 से 17 मार्च के बीच प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है। इसके अलावा अलीगढ़, आजमगढ़, बरेली, अयोध्या, देवीपाटन, गोरखपुर, बस्ती, झांसी, चित्रकूट धाम, कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद और मीरजापुर मंडलों में प्रदर्शनी को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं, लेकिन अभी डेट फाइनल नहीं हुई है।

मुख्यमंत्री योगी को अधिकारियों ने बताया कि मार्च तक बचे सभी मंडल में प्रदर्शनी का आयोजन कर दिया जाएगा। साथ ही प्रदर्शनी में प्रतियोगिता को दो श्रेणी में बांटा गया है। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए नियम भी निर्धारित कर दिए गए हैं। पहली श्रेणी में शाकभाजी, हाइब्रिड शाकभाजी, पॉली हाउस में उत्पादित सब्जियों, जैविक शाकभाजी, फल, विशिष्ट फल, मशरूम, फल संरक्षण, शहद एवं पान के पत्तों की प्रतियोगिता को रखा गया है।

यह है प्रतियोगिता की दूसरी श्रेणी

-सदाबहार पत्ती, फूल, अन्य गमलों के पौधे, गमलों में जाड़े के मौसमी के फूलों के पौधे, मेडिसिन प्लांट्स तथा मौसमी फूलों के गमले, गमलों में लगी शाक भाजी प्रतियोगिता

-गमलों के कलात्मक समूह की प्रतियोगिता

-पॉलीहाउस में उत्पादित विभिन्न प्रजातियों के पुष्प, गुलाब तथा डहेलिया आदि के कटे पुष्पों की

-औषधीय सकुलेन्ट्स, कैक्टस बोनसाई पौधों की प्रतियोगिता

-वर्टिकल गार्डेन, फूलों से बनी आकृतियों की प्रतियोगिता

-कलात्मक पुष्प सज्जा, रंगोली की प्रतियोगिता

3.42 करोड़ से सभी मंडलों पर आयोजित की जा रही प्रदर्शनी

अधिकारियों ने सीएम योगी को बताया कि प्रदेश में मंडल स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन करने के लिए बजट भी आवंटित कर दिया गया है। 18 मंडलों में प्रदर्शनी के लिए 3 करोड़ 42 लाख 99 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसमें प्रत्येक मंडल में 19 लाख 5 हजार 5 सौ रुपये प्रदर्शनी के लिए खर्च किए जा रहे हैं। प्रदर्शनी को भव्य बनाने के लिए मंडल स्तर पर फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है।

Related Post

प्रियंका गांधी ने मृतक सफाईकर्मी के परिवार से की मुलाकात, 30 लाख की मदद का किया ऐलान

Posted by - October 21, 2021 0
आगरा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार रात 11 बजे आगरा पहुंची। यहां उन्होंने अरुण वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात…
AK Sharma

बिजली कनेक्शन में देरी होने की बात पर ऊर्जा मंत्री ने विपक्ष को दिखाया आइना

Posted by - August 12, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के अंतिम दिन की कार्रवाई में मंत्री एके शर्मा (AK Sharma)  ने बिजली…
CM Yogi

गोमती, घाघरा नदियों के तल में उपखनिजों की जांच कराएगी योगी सरकार

Posted by - October 23, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबदिध योगी सरकार (Yogi Government) प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए…