Site icon News Ganj

प्रदेश के 15 प्रमुख शहरों में संचालित नगरीय बसों में उपलब्ध होगी सुविधा

AK Sharma

AK Sharma

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर्व पर महिलाओं को प्रदेश के 15 प्रमुख शहरों में संचालित नगरीय बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी, इसके लिए सभी संबंधित नगरीय परिवहन अधिकारियों को तैयारी संबंधी और बेहतर व्यवस्थापन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने बताया कि भाई-बहन के अटूट संबंध और प्यार के प्रतीक पर्व रक्षाबन्धन पर नगर विकास विभाग द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगरीय बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जायेगी।

पूरी निष्ठा, मेहनत व पूर्ण समर्पण के साथ किया गया कार्य भी देश सेवा : एके शर्मा

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि प्रदेश के प्रमुख शहरों जिसमें लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर, आगरा एवं मथुरा- वृंदावन में एसपीवी के माध्यम से संचालित की जा रही नगरीय बसों में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर्व पर 18 अगस्त, 2024 को रात्रि 12 बजे से 19 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक महिलाओं के लिए 24 घंटे निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिससे कि महिलाओं को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी और असुविधा न हो।

Exit mobile version