Former Prime Minister and JD(S) leader HD Devegowda and his wife Chennamma have tested positive for #COVID19 pic.twitter.com/21LwK1JA8g
— ANI (@ANI) March 31, 2021
पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा (HD Devegowda) ने ट्वीट किया, ”मेरी पत्नी चेन्नमा और मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हमने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, जो पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए खुद की जांच करवा लें। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से अनुरोध करता हूं कि वे घबराएं नहीं।”
कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 2,975 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9,92,779 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में राज्य में कोविड-19 के 21 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 12,541 हो गई। विभाग के अनुसार, मंगलवार को 1262 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही अबतक 9,54,678 रोगी संक्रमणमक्त हो चुके हैं।
राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 1,06,917 परीक्षण किए हैं। अब तक 2,13,02,658 नमूनों की कोरोना वायरस जांच हुई। अकेले बंगलुरु (शहर) में आज कोविड-19 के 1,984 नये मरीज सामने आये। विभाग ने बुलेटिन में बताया कि राज्य में 25,541 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 240 मरीज आईसीयू में हैं।