मुंबई। कांग्रेस के एमपी रह चुके और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नीलेश ने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।रत्नागिरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीलेश ने आरोप लगाया कि बालासाहेब ने सोनू निगम की हत्या की साजिश रची थी।नीलेश ने आपने आरोपों के लिए कोई सबूत तो पेश नहीं किया मगर कहा कि बालासाहेब ने सोनू निगम को जान से मारने के आदेश दिए थे।
ये भी पढ़ें :-पश्चिम बंगाल को 10 फीसदी आरक्षण के लिए करना होगा कोर्ट के फैसले का इंतजार
आपको बतादें अपने दावों के समर्थन में बिना कोई सबूत दिए नीलेश राणे ने कहा, ‘बालासाहेब के आदेश पर शिवसैनिकों ने सोनू निगम की हत्या की कोशिश की थी। सोनू को भी इसकी जानकारी है। मुझे यह बताने के लिए मजबूर मत कीजिए कि ठाकरे परिवार और सोनू निगम के बीच किस तरह के संबंध थे।’
ये भी पढ़ें :-सैकड़ों साल पुरानी परंपरा तोड़ने पर सास ने किया बहू दिया इनाम
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि राणे शिवसेना सांसद विनायक राउत के इस आरोप पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि नारायण राणे के राजनीतिक जीवन के 10 सालों में 9 लोग मारे गए थे। इसी आरोप पर बोलते हुए निलेश राणे ने सीधा बालासाहेब ठाकरे पर ही निशाना साध दिया। राणे ने कहा, ‘हमने राजनीति करते समय बालासाहेब के बारे में कभी कुछ गलत बात नहीं की, पर मेरे पिता पर गंदे आरोप लगाए जाते हैं, तो मुझे भी बालासाहेब के बारे में आपको बताना ही होगा।’