लखनऊ। गृह मंत्रालय ने आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) राकेश शंकर और राजेश कृष्णा को समय से पूर्व अनिवार्य रूप से सेवानिवृत करने का आदेश दिया है।
मंगलवार को जारी इस आदेश के बाद बुधवार को अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने सरकार को लिखे पत्र के कुछ अंश सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किए हैं। उन्होंने यह पत्र चार दिसंबर, 2019 को लिखा था। अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने ट्वीट कर कहा है कि जबरिया सेवानिवृति के संबंध में सरकार को लिखा उनका पत्र आज अत्यंत प्रासंगिक दिखता है।
"जबरिया सेवानिवृति" के संबंध में 04 दिसंबर 2019 को सरकार को लिखे मेरे पत्र के कुछ अंश आज अत्यंत प्रासंगिक दिख रहे हैं. pic.twitter.com/Cr99p1WuRr
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) March 24, 2021
जबरन रिटायर किए जाने के बाद आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने सरकार को लिखे पत्र के कुछ अंश सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किए हैं। अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने ट्वीट कर कहा है कि “जबरिया सेवानिवृति के संबंध में सरकार को लिखा उनका पत्र आज अत्यंत प्रासंगिक दिखता है।
पत्र में अमिताभ ने लिखा था कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों से बताया गया है कि उनके कथित रूप से असुविधाजनक और अप्रिय होने, ‘मुकदमेबाज’ होने, आपराधिक वाद दायर करने और प्रशासनिक कार्रवाई करने की मांग करने के कारण उन्हें अत्यंत उच्चस्तरीय दवाब में अनिवार्य सेवानिवृति के निर्देश दिए गए हैं, जिसका शीघ्र क्रियान्वयन होगा।
आज सेवानिवृति के बाद अपना पदभार छोड़ दिया. सरकारी गाड़ी व ड्राईवर वापस किया. pic.twitter.com/OIzyqNkF0k
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) March 23, 2021