वर्ल्ड डेस्क। इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब दो महिला एस्ट्रोनॉट्स एकसाथ अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के बाहर स्पेसवॉक (अंतरिक्ष में चहलकदमी) करेंगी। ये इतिहास 21 अक्तूबर 2019 को बनने वाला है। इस संबंध में कुछ वीडियो भी जारी किए गए हैं।
.@Astro_Jessica talks about the spacewalk assignment process and partnering with @Astro_Christina for the spacewalk scheduled on Oct. 21. pic.twitter.com/RLPTjMON44
— Intl. Space Station (@Space_Station) October 4, 2019
ये भी पढ़ें :-डॉक्टरों की लापरवाही से यह महिला जीवनभर के लिए हो गईं विकलांग, हौंसले के आगे टिक न पाई यह कमजोरी
आपको बता दें अक्तूबर 2019 में कुल पांच स्पेसवॉक होने वाले हैं। अक्तूबर के बाद पांच स्पेसवॉक फिर से दिसंबर 2019 में किए जाने की योजना है। अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा ये सभी स्पेसवॉक आईएसएस की मरम्मत के दौरान आईएसएस से बाहर आने पर किए जाने वाले हैं। ये अलग-अलग तारीखों पर होंगे।
All hands on deck! Suited up this week in preparation for 5 spacewalks in a row to upgrade the @Space_Station solar array batteries. Work begins on Sunday! Watch the spacewalk live at https://t.co/zCjhcX2LD1 pic.twitter.com/VQppdAhGba
— Christina H Koch (@Astro_Christina) October 4, 2019
ये भी पढ़ें :-एकेडमी में लड़की होने के कारण नही हुआ दाखिला, लड़का बन भारतीय महिला ने ली थी ट्रेनिंग
जानकारी के मुताबिक मार्च में स्पेसवॉक रद्द होने के बाद से अब तक अंतरिक्ष स्टेशन पर तीन स्पेससूट पहुंचाए जा चुके हैं। अब एकसाथ तीन अंतरिक्षयात्री एकसाथ स्पेसवॉक कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ दो-दो एस्ट्रोनॉट्स का प्लान बनाया गया है। तीसरा बैकअप सपोर्ट में तैयार रहता है।