अखबार में खाना

अखबार में खाना खाने से आपको हो सकता है कैंसर…

834 0

नई दिल्ली। अखबार में खाना खाना हमारे देश में काफी आम बात है। हमने अक्सर देखा है लोग ऑफिस में आखबार में खाना रैप करके लेते जाते हैं या फिर फुटपाथ पर बिकने वाले खाने को अखबार में दिया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है अखबार में खाना लपेटकर रखना कितना हानिकारक होता। ऐसा करने से आपको बहुत खतरनाक बीमारी हो सकती है।

जी हां, अखबार में खाना खाना स्वास्थ के लिए बेहद खतरनाक है। देखा जाए तो ज्यादातर लोग इस बात से अंजान है कि अखबार में लपेटा हुआ खाना उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। चलिए आज हम आपको बताते हैं आखिर क्यों अखबार में खाना नहीं खाना चाहिए।

अमित शाह बोले-महाराष्ट्र में अगर किसी के पास नंबर है तो वह राजभवन जाए 

बता दें कि अखबार में प्रिटिंग स्याही का जो इस्तेमाल किया जाता है। वह सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है। ऐसे में जब आप खाना किसी अखबार में लपेटते हो तो प्रिटिंग स्याही खाने में लग जाती है। वहीं जब वो खाना पेट में जाता है तो काफी परेशानी पैदा कर देता है जिससे कई लोग अंजान होते हैं।

वहीं ऐसा खाना खने से कई बार पेट खराब हो जाता है या फिर पेट में इंफेक्शन हो जाता है। ऐसा करने से आपके शरीर का विकास भी रुक सकता है। खासकर कभी भी गर्म खाना अखबार में नहीं खाना चाहिए।

बता दें कि साल 2016 में देश के खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई ने अखबार में खाने की चीजों को जहरीला बताया थी। इस बात से उन्होंने आगाह किया था कि ऐसा करने से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी भी हो सकती है।

Related Post

yogi government

पिछले पांच सालों में यूपी में बढ़े 27 फीसदी पर्यटक और होटलों में साढ़े हजार कमरे भी

Posted by - May 15, 2022 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की पिछले पांच सालों में दूरदर्शी नीति का परिणाम है कि कोरोना के बाद…

शाहजहांपुर दुष्कर्म मामला: चिन्मयानंद की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी पेशी

Posted by - October 16, 2019 0
शाहजहांपुर। बुधवार यानी आज छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद चिन्मयानंद की रिमांड पेशी होगी। इससे पहले…