चिकनगुनिया (Chikungunya), डेंगू जैसे वायरल बुखार आजकल बढ़ रहा है और इनसे पीड़ित मरीजों की संख्या बहुत ही बढ़ गयी है I इन्ही की वजह से ही लोग कई तरह के टेस्ट करवाते है I चिकनगुनिया (Chikungunya) के लक्षण मे सिर दर्द, उलटी होना, तेज़ बुखार के साथ ठण्ड का अहसास होना , चेहरे व पेरो मे दाने होना,जोड़ो मे सुजन और दर्द होना, आदि I
कई लोगो को जानकारी सही न होने पर यह बीमारी का इलाज काफी महंगा पड जाता है, जिसके कारण मरीज़ को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है I
चिकनगुनिया (Chikungunya) के उपचार
देशी गाय का दूध
देशी गाय के दूध, दही, घी के सेवन से चिकनगुनिया के बुखार मे लाभ मिलता है I
पपीते के पत्ते
पपीते के पत्ते को उसके डंठल से अलग कर दे, और पत्तो को पिस कर इसका जूस दिन मे तीन बार 2-3 चम्मच का रोजाना सेवन करने से भी राहत मिलती है I
लहसुन
लहसुन की कली को तेल मे अच्छे से गर्म कर ले I अब इस तेल से जोड़ो पर हल्के हाथो से मालिश करे ऐसा करने से जोड़ो के दर्द मे राहत मिलेगी I
लौंग
लौंग के तेल मे लहसुन की कली को पीसकर डाले I फिर इसे कपडे मे बांधकर जोड़ो पर सी कपडे को बांध देI इससे भी जोड़ो के दर्द मे राहत मिलेगी और बुखार भी कम होने लगेगा I
गाजर
कच्ची गाजर के सेवन भी चिकनगुनिया के बुखार मे आराम मिलता है और मरीज़ मे रोग प्रतिरोधकता बढ़ जाती है I
अंगूर
बिना बीज वाले अंगूर को गाय के दूध मे मिलाकर पीने से भी चिकनगुनिया का वायरस खत्म हो जाता है I
अजवाइन
अजवाइन के साथ तुलसी, किशमिश को पानी मे मिलाकर पीने से भी आराम मिलता है I