Site icon News Ganj

अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, पैरों की दुर्गंध से रहे कोसो दूर

लखनऊ डेस्क।  जूते चाहे वो लड़का हो या लड़की दोनों ही फैशन या फिर करियर की डिमांड की वजह से पहनते हैं। लगातार सात से आठ घंटे तक जूते पहनने की वजह से पैरों में पसीना हो जाता है और नतीजा पैरों से बदबू आने लगती है। पैरों की बदबू से छुटकारा चाहिए तो आजमाएं ये नुस्खे –

ये भी पढ़ें :-क्यों होता है हाथ धुलना जरूरी, जानें इससे जुड़ी बातें 

1-अगर लगातार पैरों में जूते पहनना आपकी मजबूरी है तो पैरों को साफ रखें। जब भी जूते पहनना हो तो पहले पैरों को साफ करें और फिर पहनें। यहीं क्रिया जूते उतारने के बाद भी करें। इससे काफी हद तक पैरों की बदबू से आराम मिलेगा।

2-सेंधा नमक को पानी में डालकर उसमें पैर डुबो कर बैठने से भी पैरों की बदबू से राहत मिलती है।

3-पसीने की वजह से जूते में बैक्टीरिया घर बनाने लगते हैं। इसके लिए अपने जूते को हमेशा साफ रखें। जूते के सोल को धूप में सुखाएं। इससे काफी हद तक जूते की बदबू से छुटकारा मिल जाएगा।

4-अगर पैरों की बदबू से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो एक बाल्टी या टब में पानी लें और उसमें एक कप विनेगर डालें। फिर उसमें कुछ देर पैर डूबो कर बैठे। विनेगर एसिडिक होता है और पैरों के बैक्टीरिया को मारने का काम करता है।

Exit mobile version