Site icon News Ganj

माघ पूर्णिमा: श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

Magh Mela in Prayagraj

Magh Mela in Prayagraj

प्रयागराज। प्रयागराज माघ मेले में शनिवार को अंतिम महत्वपूर्ण स्नान जारी है। आज संगम की रेत पर लगने वाले कल्पवास का समापन होना है। माघ पूर्णिमा पर प्रयागराज जिला प्रशासन की तरफ से गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई। यह पुष्पवर्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हेलीकॉप्टर से करवाई गई।

त्रिवेणी संगम पर शनिवार को आखिरी और पांचवा महत्वपूर्ण स्नान जारी है। त्रिवेणी संगम पर माघ मास के दौरान शुरू हुए कल्पवास का माघी पूर्णिमा का आज समापन हो जाएगा। कल्पवास करने वाले भक्त और वर्ष भर पूर्णिमा का व्रत रखने वाले भक्त पुण्य तथा मोक्ष की कामना से पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाते हैं। पूर्णिमा की सुबह से संगम पर पूर्णिमा आस्था में डूबे भक्तों का सैलाब देखने को मिला। प्रमुख मार्गों पर संगम श्रद्धालुओं की भीड़ देर रात से ही दिखने लगी।
Exit mobile version