corona in India

देश में कोरोना संक्रमितों की बाढ़, एक दिन में  दो लाख का आंकड़ा पार

1050 0

नयी दिल्ली।  भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड दो लाख से अधिक मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले।,40,74,564 पर पहुंच गए हैं जबकि इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 14 लाख के पार चली गई है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,00,739 मामले आए जबकि।,038 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर।,73,123 हो गई है। तीन अक्टूबर 2020 के बाद से एक दिन में मरने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है।

लगातार नौवें दिन संक्रमण के मामले एक लाख से अधिक दर्ज किए गए हैं। भारत में नौ दिनों में संक्रमण के 13,88,515 मामले आए हैं।  संक्रमण के मामलों में लगातार 36वें दिन वृद्धि हुई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 14,71,877 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.46 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 88.31 प्रतिशत रह गई है। सबसे कम।,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे और सबसे अधिक 10,17,754 उपचाराधीन मरीज 18 सितंबर 2020 को थे। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर।,24,29,564 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.23 प्रतिशत है।

काशी विश्वनाथ  के दर्शन के लिए कोरोना जांच अनिवार्य

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 14 अप्रैल तक 26,20,03,415 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 13,84,549 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।

बीते 24 घंटों में जिन।,038 लोगों की मौत हुई है उनमें से 278 की मौत महाराष्ट्र में, 120 की छत्तीसगढ़, 104 की दिल्ली, 73 की गुजरात, 67 की उत्तर प्रदेश, 63 की पंजाब, 51 की मध्य प्रदेश, 38 की कर्नाटक, 31 की झारखंड, 29 की राजस्थान, 25 की तमिलनाडु, 24 की पश्चिम बंगाल, 22 की केरल, 21 की बिहार, 18-18 लोगों की आंध्र प्रदेश और हरियाणा तथा 13-13 लोगों की मौत उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हुई। देश में इस महामारी से अब तक।,73,123 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 58,804 लोगों ने महाराष्ट्र, 13,046 ने कर्नाटक, 12,970 ने तमिलनाडु, 11,540 ने दिल्ली, 10,458 ने पश्चिम बंगाल, 9,376 ने उत्तर प्रदेश, 7,672 ने पंजाब और 7,339 लोगों ने आंध्र प्रदेश में जान गंवाई।

Related Post

CM Vishnu Dev Sai

गौ-आधारित जैविक एवं प्राकृतिक खेती किसानों के लिए खुशहाली का रास्ता : मुख्यमंत्री साय

Posted by - September 9, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) ने कहा है कि गौ-आधारित प्राकृतिक खेती किसानों के लिए खुशहाली और…
Gyanvapi Masjid

ज्ञानवापी मस्जिद: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ सर्वे

Posted by - May 15, 2022 0
वाराणसी। ज्ञानवापी (Gyanvapi Masjid) श्रृंगार गौरी मामले में न्यायालय के निर्देश पर लगातार दूसरे दिन रविवार को भी कड़ी सुरक्षा…
TMC Deligation meet EC

EC के दरवाजे पर पहुंचे TMC नेता, कहा-निष्पक्ष चुनाव करवाना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी

Posted by - April 2, 2021 0
कोलकाता । TMC प्रतिनिधिमंडल ने आज कोलकाता में चुनाव आयोग से मुलाकात की। TMC के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने…
AK Sharma

प्रवीण निषाद को जीताकर मोदी जी के 400 पार के नारे में एक फूल अवश्य डालें: एके शर्मा

Posted by - May 19, 2024 0
संतकबीरनगर। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) जिले में खलीलाबाद के डीघा स्थित एक मैरेज हाल…