नई दिल्ली। ‘यूके एटॉमिक एनर्जी अथॉरिटी’ की चित्रा श्रीनिवासन सहित भारतीय मूल की पांच महिलाओं ने वर्ष 2020 के लिए ब्रिटेन की शीर्ष 50 महिला इंजीनियरों की सूची में जगह बनाई है।
भारतीय मूल की पांच महिलाओं ने वर्ष 2020 के लिए ब्रिटेन की शीर्ष 50 महिला इंजीनियरों की सूची में जगह बनाई
श्रीनिवासन, यूकेएईए की फ्यूजन रिसर्च लैब में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। इनके अलावा ट्रांसपोर्ट इंजीनियर रितु गर्ग, भू-वैज्ञानिक इंजीनियर बरनाली घोष, जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ अनुषा शाह और वरिष्ठ इंजीनियर कुसुम त्रिखा इस सूची में शामिल हैं।
भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 15,968 नये मामले, 465 की मौत
इसकी घोषणा ‘महिला इंजीनियरिंग दिवस’ पर मंगलवार को की गई। इंजीनियरिंग जगत के विशेषज्ञों ने ही इन 50 महिलाओं का चयन किया है। इसका उद्देश्य इंजीनियरिंग जगत में महिला कर्मियों को प्रोत्साहित करना है। हर साल ‘वीमेन इंजीनियरिंग सोसायटी’ द्वारा इसका आयोजन किया जाता है।