नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब (Punjab) में बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Indian cricketer Harbhajan Singh), डॉ संदीप पाठक और राघव चड्ढा का नाम राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में कंफर्म कर दिया है। 9 अप्रैल को राज्यसभा (Rajya Sabha) की पांच सीटें खाली होंगी और 31 मार्च को चुनाव के लिए नाम आज जमा करने हैं।
पंजाब की 5 राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन करने की आज आखिरी तारीख है। इन पांच सीटों के लिए भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, डॉ संदीप पाठक, एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल, अमन अरोड़ा और राघव चड्ढा के नामों की चर्ची पहले से हो रही थी, लेकिन इसके अलावा दो अन्य नामों में नरेश पटेल और किशलय का नाम भी चर्चा में शामिल है।