राजधानी में ब्लैक फंगस (black fungus) के मरीजों का लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं, दम तोड़ने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में ब्लैक फंगस (black fungus) से पांच रोगियों की जान जा चुकी है।
शुक्रवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि ब्लैक फंगस (black fungus) के 194 रोगी विश्वविद्यालय में भर्ती हुए हैं। यह वर्तमान में भर्ती रोगियों की संख्या नहीं है। अभी तक केजीएमयू में आये रोगियों की संख्या है। चौबीस घंटे के भीतर आठ रोगी भर्ती हुए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि इन 24 घंटों में 13 रोगियों की सर्जरी की जा चुकी है। जबकि पांच रोगियों की मृत्यु हुई है। इनमें कानपुर के रहने वाले दो रोगी, लखीमपुर खीरी, मैनपुरी, बिहार के मानिकपुर से एक-एक लोग शामिल हैं।