Site icon News Ganj

childrens day पर बच्चों के लिए पांच मजेदार चुटकुले

childrens day

childrens day

1

एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा – क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो ?
दूसरे बच्चे ने कहा – हां, अगर वह हिन्दी और अंग्रेजी में लिखी हो तो… हा हा हा

2
पिता अपने बेटे से – देखो बेटा, जुआ नहीं खेलते। यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे, परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे।

बेटा – बस, पिताजी… मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़कर खेला करूंगा।
हा हा हा

3
एक तोता एक कार से टकरा गया, तो कार वाले ने उसे उठाया और पिंजरे में डाल दिया। दूसरे दिन जब तोते को होश आया, वह बोला, आईला.. जेल..
कार वाला मर गया क्या… हा हा हा

4
एक छोटी सी लड़की ने अपनी मां से पूछा – मम्मी, आपने कहा था कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं?

मम्मी – हां बेटी, कहा था।

लड़की – कल रात डैडी, काम वाली को कह रहे थे कि वह तो परी है। वह कब उड़ेगी मम्मी?

मम्मी लड़की से – सुबह होते ही उड़ जाएगी…
हा हा हा

5
छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला : पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं।

पिता – कैसे बेटा?

बच्चा – मैं फेल हो गया हूं। अब आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी। हा हा हा

Exit mobile version